MP Hijab Ban! मंत्री इंदर सिंह के बयान पर MLA आरिफ मसूद का पलटवार, कहा यह देश आपकी शर्तों से नहीं चलेगा
भोपाल : मध्यप्रदेश में अब स्कूलों में हिजाब बैन को लेकर सियासत का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, मंगलवार को प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में अगर कोई हिजाब पहनकर स्कूल आता है तो इस पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। हिजाब स्कूली यूनिफार्म का हिस्सा नहीं है, जिसे पहना है वह अपने घर में इसे पहने। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी शिक्षा सत्र से स्कूलों में नया ड्रेस कोड लागू किया जाएगा।
मंत्री इंदर सिंह के इस बयान के बाद प्रदेश में विवाद शुरू हो गया। विपक्ष ने इसपर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी। भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का इस मामलें पर बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में इस तरह का जो भी प्रस्ताव होगा उसका कड़ा विरोध करेंगे। किसी भी हाल में इसे लागू नहीं होने देंगे। विधायक ने कहा कि हिजाब बैन करना दूर की बात है। यह देेश संविधान से चलेगा जो बाबा साहब आंबेडकर ने दिया है। यह देश गांधी की विचारधारा से चलेगा। यह देश गोडसे की विचारधारा और आपकी शर्तों से नहीं चलेगा।
गौरतलब है कि कर्नाटक में स्कूलों में हिजाब पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं, अब मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री ने इस मामले में बयान देकर राजनीतिक विवाद बढ़ा दिया है।
शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि, “हम स्कूलों में समानता और अनुसाशन का पालन करवाने के लिए नए ड्रेस कोड पर विचार कर रहे हैं। समाज में समानता जरूरी है। इससे स्कूलों की अलग पहचान बनेगी। उसके लिए हम सभी विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड तय करने जा रहे हैं। इस पर काम चल रहा है, आगे आने वाले कुछ दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।