मध्यप्रदेश की मीडिया में कोरोना ,मगर सरकार की रिपोर्ट में ना,ना

 

भोपाल: टीआरपी की रेस में आये दिन टीवी न्यूज़ चैनल भ्रामक समाचार लोगों तक पहुँचाने का काम करते हैं। ताजा मामला भोपाल में कोरोना वायरस को लेकर मीडिया इंडस्ट्री द्वारा भ्रम फैलाया गया है। मीडिया इंडस्ट्री ने दावा किया है कि भोपाल के साथ साथ राज्य में कोरोना का एक संक्रमित व्यक्ति मिला है।

 

समाचार चैनल पर प्रसारित न्यूज़ "भोपाल में मिला कोरोना वारयस का पहला मरीज" खबर पूरी तरह निराधार एवं फेक हैं। विभाग द्वारा पुष्टि की गई हैं कि अभी तक मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित पॉजिटिव सेम्पल नहीं पाया गया हैं।#JansamparkMP pic.twitter.com/eV03Ycsj38

— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 14, 2020

 

 

ये खबर बिना कोई साक्ष्य के चालयी गयी है जिसका खंडन खुद मध्यप्रदेश जनसम्पर्क मंत्रालय ने किया है। मीडिया से जुड़े सस्थानों को समझना चाहिए कि बिना पुष्टि के ऐसी ख़बरों को जिससे इंसान भ्रमित व भयभीत हो नहीं दिखाना चाहिए।

दलोकनीति की टीम ऐसी ख़बरों का खंडन करती है जो समाज को भ्रमित करते हैं। 

Exit mobile version