शिक्षा विभाग के अधिकारियों से नाराज़ हुए राज्यपाल लालजी टंडन, प्रमुख सचिव ने दो अधिकारी को किया निलंबित
-
राज्यपाल लालजी टंडन ने जाहिर की थी नाराज़गी,
-
शिक्षा विभाग के तीन अधिकारियों को पड़ी भारी
-
प्रमुख सचिव ने दो अधिकारियों को किया निलंबित
Governor Lalji Tondon – शिक्षक दिवस के कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहिम लालजी टंडन नाराज़ हो गए। उनकी नाराज़गी शिक्षा विभाग से थी। राज्यपाल महामहिम लालजी टंडन की नाराज़गी ज़ाहिर करते ही शिक्षा विभाग हड़कंप मच गया। दरअसल लालजी टंडन उस समय नाराज़ हो गए जब उनके प्रोटोकॉल पालन को फॉलो नहीं किया गया।
इस नाराज़गी का खामियाजा शिक्षा विभाग के तीन अधिकारियों को उठाना पड़ा। इन तीन अधिकारियों में से दो अधिकारियों को निलंबित किया गया हैं। जबकि एक को कारण बताओं नोटिस भेजा गया हैं।
ये है मामला
दरअसल 6 सितंबर को शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में राजयपाल की सही जानकरी नहीं दी गई। उन्होंने कहा उनको किसी ने नहीं बताया के कार्यक्रम कब शुरू होगा। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किसी वरिष्ठ अधिकारी को भेजने के बजाय एक व्याख्याता को राज्यपाल को लेने भेज दिया। जिससे राज्यपाल के गरिमा के विपरीत माना गया।
राजयपाल के इस बयान के बाद प्रमुख सचिव शिक्षा रश्मि अरुण शमी फ़ौरन एक्शन में आए और उन्होंने उपसंचालक वी.वी. सक्सेना और भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी के पी एस तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जबकि तीसरे अधिकारी संयुक्त संचालक धीरेन्द्र चतुर्वेदी को कारण बताओ नोटिस जारी भेजा गया हैं।
गौरतलब है कि राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित दोनों मंत्रियों डा.गोविंद सिंह और प्रभु राम चौधरी को भी इस बात की नाराजगी प्रकट की थी।