मप्र सरकार का खजाना खाली , आम आदमी की जेब करी भारी, पेट्रोल- डीजल पर बढ़ाया 5% वैट टैक्स

मप्र सरकार ने दिया जनता को तगड़ा झटका, पेट्रोल- डीजल पर बढ़ाया 5% वैट टैक्स

भोपाल – मंदी के दौर में अब मध्यप्रदेश सरकार ने जनता को ज़ोर का झटका दिया हैं। राज्य सरकार ने पेट्रोल डीजल और शराब पर 5% अतिरिक्त वैट टैक्स लगाने का निर्णय लिया हैं। सरकार का यह निर्णय आज आधी रात से लागू हो जाएगा। 

बता दे कि अब तक पेट्रोल पर 28% ,डीजल पर 18% और शराब पर 5% टैक्स लगता था, जो आज रात बढ़कर पेट्रोल पर 33%, डीजल पर 23% और शराब पर 10% हो जाएगा। इस बढ़ते टैक्स के बाद एक बार फिर आम आदमी की जेब भारी होने वाली हैं। 

दरअसल आम आदमी की जेब को भारी कर सरकार को उम्मीद है कि उसके खजाने में इस टैक्स से 3000 करोड़ रुपए की आय अतिरिक्त आएगी। 

Exit mobile version