सभी खबरें

MP – गृहमंत्री बाला बच्चन का पैसे लेन देन का वीडियो हुआ वायरल, तो शिवराज ने ऐसे मारा तंज 

मध्यप्रदेश / खाईद जौहर – मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा हैं। जिसमे उनका एक बयान सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि गृहमंत्री का यह वीडियो दो दिसंबर का जलगोन में कुनबी पाटील समाज के कार्यक्रम हैं। 

दरअसल, इस वीडियो में बाला बच्चन का एक बयान हैं। जिसमें वो यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं की यदि विकास के लिए पैसे चाहिए तो पहले कांग्रेस ज्‍वाइन करना होगा। हमने आपके लिए बहुत काम किया, लेकिन जब वोटों की गिनती हो रही थी तो हमें बहुत दुख हुआ। आप जितने पैसे मांग रहे हो, मैं उससे ज्यादा आपको दूंगा, पर पहले आप लोग विचार करो।

मंत्री ने कहा- हर गांव में पैसे बांटे थे और लोगों ने वोट देने की भी बात कही थी, लेकिन चुनाव के दौरान वे हमारे खिलाफ हो गए। वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री इसमें फसते हुए नज़र आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच उन्होंने इस मामले पर अपनी सफाई भी दे डाली हैं। बाला बच्‍चन ने सफाई देते हुए कहा है कि यह हमारी पार्टी की बैठक थी। वीडियो को एडिट किया गया है। मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा।

वहीं, इस मामले पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने बाला बच्चन पर निशाना साधा हैं। शिवराज ने मंत्री बच्चन पर हमला बोलते हुए कहा कि अपने मुँह से ऐसे शब्द ही नहीं निकालना चाहिए, जिससे बाद में शर्मिंदा होना पड़े। सच बात तो यह है कि गलती से आपका असली चेहरा उजागर हुआ है और जनता चौतरफा आपकी निंदा कर रही है! अब एक ही रास्ता है, जनता से माफी मांगिए और पश्चाताप कीजिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button