सभी खबरें

मध्यप्रदेष राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य ने एनआरसी केन्द्र एवं वेअरहाउस का किया निरीक्षण

बड़वानी से द लोकनीति के लिए हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट 

बड़़वानी : मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष राजकिशोर स्वाई एवं सदस्य किशोर खण्डेवाल ने बुधवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर वहां पर संचालित एनआरसी केन्द्र का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होनेे संबंधित पदाधिकारियों एवं भर्ती बच्चों की माताओं से भी चर्चा कर समुचित जानकारी प्राप्त की। केन्द्र के निरीक्षण के दौरान आयोग के पदाधिकारियों ने एनआरसी केन्द्र में उपलब्ध कराई गई सुविधा एवं चिकित्सकीय व्यवस्था की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे  एवं महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनिल सोलंकी से प्राप्त की । इस दौरान यह ज्ञात होने पर कि इस एनआरासी केन्द्र के लिए अलग से संविदा पर चिकित्सक को नियुक्त किया गया है। इस पर उन्होनें प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे एक अच्छा प्रयास बतलाया ।इस दौरान उन्होने रसोई केन्द्र का भी निरीक्षण कर वहां उपलब्ध संसाधनों की जानकारी प्राप्त की । 
    एनआरसी निरीक्षण के पश्चात् आयोग के पदाधिकारियों ने ग्राम तलून पहुंचकर वेअरहाउस का भी आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने भंडार गृह में संधारित गेहूॅं की बोरियों में से गेहॅंु निकालकर कर उसकी क्वालिटी चेक किया । साथ ही वेअरहाउस के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद्य सुरक्षा हेतु भंडारित खाद्यान्य की मात्रा किस सोसायटी से आई है इसकी भी जानकारी को चस्पा किया जाय ।
    

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button