"शिव राज" में किसान परेशान, नहीं हो रहीं उपज की खरीदी, नाराज़ किसानों ने किया चक्काजाम

मध्यप्रदेश/सीहोर – कोरोना संकटकाल और लॉक डाउन के बीच देशभर के लोग परेशान है, लेकिन लॉक डाउन का सबसे घेरा और ज़्यादा असर गरीब वर्ग और किसानों को हुआ हैं। आज मध्यप्रदेश के सीहोर में गुस्साए किसानों ने चक्काजाम किया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
दरअसल, किसान अपनी फसल बेचने को लेकर काफी परेशान हैं। दो – तीन दिनों से भूखे पयासे अपनी उपज बेचेने के लिए गेंहू खरीद केंद्र पर खड़े किसानों का धैर्य आज जावाब दे गया और गल्ला मंडी क्षेत्र में चक्काजाम कर दिया। आज सभी नाराज़ किसानों ने चक्काजाम कर अपना आक्रोश दिखाया।
मालूम हो कि किसानों में इतना आक्रोश था कि सोशल डिस्टनसिंग तो और किसी के चेहरे पर मास्क तक दिखाई नहीं दिए।
हालांकि, इस बात की खबर मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा, और किसानों को आश्वासन दिया की जल्द ही उनके उपज को खरीदा जाएगा। जिसके बाद नाराज़ किसानों ने जाम खोल दिया।
बता दे कि गेंहू की बम्पर पैदावार से एक ओर जहां किसानों के चेहरे खिल गये वही दूसरी ओर इस बम्पर फसल को बेचना किसानों के लिए मुसीबत का सबब बन हुआ हैं।