ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

MP: किसान ने बिजली दफ्तर में ही जड़ दिया ताला: अघोषित कटौती से परेशान होकर उठाया कदम

आगर मालवा। मध्यप्रदेश में बिजली की परेशानी के चलते जनता अघोषित कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया है। जिसके चलते हर वर्ग का व्यक्ति परेशान है। ऐसे में किसानों को खेतों में पानी चलाने के लिए घंटों बिजली आने का इंतजार करना पड़ता है। जिससे तंग आकर सोमवार को आगर मालवा के नलखेड़ा में बिजली कटौती से नाराज किसानों ने भारतीय किसान संघ की अगुवाई में विद्युत विभाग का घेराव कर दिया। इस दौरान किसानों ने विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के कक्षों को बन्द कर ताले लगा दिए। जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसकी जानकारी मिलते ही तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

बता दें कि भारतीय किसान संघ द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नलखेड़ा में धरना दिया जा रहा है। आज किसानों ने बिजली कार्यालय का घेराव कर वहां प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि प्रदेश के कई इलाकों में सूखे के हालात बन गए हैं। कई दिनों से बारिश नहीं होने से किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं। ऐसे में किसान बोर या अन्य संसाधनों से सिंचाई कर रहे हैं, लेकिन बिजली कटौती होने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button