सभी खबरें

MP Coronavirus Third Wave : CM शिवराज सतर्क, कहा स्थिति को तत्काल….

मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर भले ही काबू में आ गई हो, लेकिन तीसरी लहर की आशंका अभी भी बनी हुई हैं। जिसको लेकर प्रदेश में ज़ोरों शोरो से तैयारियां की जा रहीं हैं। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया हैं।

सीएम शिवराज ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कष्टों को हम भुलायें नहीं। कोरोना अभी गया नहीं हैं। यह सच है कि प्रदेश में प्रकरण कम हो रहे हैं। तीन दिन पहले प्रदेश में 38 प्रकरण थे, कल 40 थे और आज 43 हो गये। यह भी कटु सत्य है कि कोरोना का डेल्टा प्लस वेरियंट (Delta Plus variant) कई देशों में कहर बरपा रहा हैं। केरल और महाराष्ट्र में कोरोना प्रभावितों की संख्या बढ़ रही हैं। लॉकडाउन बचाव का स्थाई समाधान नहीं हैं। इससे कई घरों के रोजगार और कारोबार टूट जाते हैं। सावधानी में ही सुरक्षा हैं।

CM ने कहा है कि राज्य शासन कोरोना की संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए हर संभव तैयारी कर रही हैं। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए टेस्टिंग और ट्रेसिंग सघन रूप से जारी हैं। प्रदेश में प्रतिदिन 75 हजार से अधिक टेस्ट हो रहे हैं। यदि 1 व्यक्ति पॉजिटिव मिलता है तो 25 लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही हैं। इसका उद्देश्य संक्रमण बढ़ने की किसी भी स्थिति को तत्काल नियंत्रित करना।

इस से पहले भी सीएम शिवराज ने कहा था कि मध्यप्रदेश ने तीसरी लहर के मुकाबले की तैयारी शुरू कर दी हैं। हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं कि जनता के सहयोग से तीसरी लहर की तैयारी कर ये प्रयास करें कि प्रदेश फिर संकट में न पड़े।

सीएम का कहना था कि वो नौबत न आए कि हमें फिर लॉकडाउन करना पड़े इसलिए मेरी प्रार्थना है कि कोविड के संक्रमण को रोकने के अनुकूल व्यवहार करें। हाथ स्वच्छ रखें, ग्राहक हो, दुकानदार हो या पर्यटक हो, सभी कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button