MP Corona Third Wave : शिवराज सरकार ने लिया एक और बड़ा फ़ैसला, किया यह

भोपाल : मध्यप्रदेश में अब कोरोना की तीसरी लहर जल्द ही समाप्त हो सकती है, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि प्रदेश में अब लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रहीं है। बता दे कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में Corona के 2,612 नए केस आए हैं‌, जिसके बाद वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 26,179 हो गई हैं। वहीं, प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 3.49% और रिकवरी रेट 95.40% बना हुआ है। 

इधर, कोरोना की इस रफ़्तार को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फ़ैसला लिया है। जो पाबंदियां पूर्व में लगाई गई थी, अब उन्हें धीरे धीरे हटाया जा रहा है। अब सरकार ने जेलबंदियों की परिजनों से होने वाली मुलाकात पर लगी पाबंदी को हटा दिया है। जिसकी जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि अब पूर्व की भांति नियम प्रक्रिया के तहत जेल में परिजन मुलाकात कर सकेंगे।

Exit mobile version