मोदी जी की गलती नहीं, बीजेपी की सत्ता की हवस ने देश के 130 करोड़ लोगों की जान आफ़त में डाल दी – कांग्रेस
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में पिछले दिनों चले एक लंबे घमासान के बाद कमलनाथ सरकार गिरी। प्रदेश में एक बार फिर कमल खिला। चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शिवराज सिंह ने सीएम पद संभाला। हालांकि शिवराज ने सीएम पद ऐसे समय संभाला है जब प्रदेश कोरोना महामारी की चपेट में हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस लगातार प्रदेश की नई शिवराज सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर हावी हैं।
हालही में मप्र कांग्रेस की ओर से दो ट्वीट किए गए। पहले ट्वीट में प्रदेश की शिवराज सरकार को घेरा गया। जबकि दूसरे ट्वीट में कांग्रेस ने पीएम मोदी का घेराव किया हैं।
मप्र कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से हुए पहले ट्वीट में लिखा गया की – मप्र कोरोना महामारी की चपेट में है, और मप्र में- न कोई मंत्रीमंडल है, न कैबिनेट कमेटी है, न स्वास्थ्य मंत्री है, न कोई ठोस प्लानिंग है, न शिवराज को कलेक्टरों पर भरोसा है ,न सरकार की उम्र लम्बी हैं। इस ट्वीट में आगे कहा गया कि सर से पाँव तक भ्रष्टाचार में सना एक घोषणावीर विज्ञापन रस में तल्लीन हैं।
जबकि दूसरे ट्वीट में कांग्रेस ने पीएम मोदी पर करारा हमला बोला। इस ट्वीट में लिखा गया की – मोदी जी की ज़्यादा गलती नहीं है, बीजेपी का मप्र में सरकार गिराने और बनाने का कार्यक्रम नहीं होता तो ये लॉकडाउन और कर्फ़्यू पहले ही लग जाता। बीजेपी की सत्ता की हवस ने देश के 130 करोड़ लोगों की जान आफ़त में डाल दी हैं।