ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

MP: चुनावी साल में कांग्रेस को लगा झटका, डिंडोरी नगर परिषद अध्यक्ष ने थामा बीजेपी का हाथ

डिंडोरी। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी तेज हो गई है। इसी बीच एमपी कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। डिंडोरी नगर परिषद अध्यक्ष ने कांग्रेस को अलविदा कह सत्ताधारी बीजेपी का दामन थाम लिया है। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस की घर वापसी कराई है। उन्हें फूल माला और बीजेपी का गमछा पहनाकर पार्टी में विधिवत प्रवेश कराया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही सुनीता सारस ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर ही नगर परिषद का चुनाव लड़ा था। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि कुछ राजनैतिक समीकरण के चलते हम सुनीता को टिकिट नहीं दे पाए थे, लेकिन आज वे पूर्ण रूप से बीजेपी के साथ है। कहा कि हम मिलकर डिंडोरी नगर के विकास के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी, पार्षद और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button