भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश कांग्रेस में मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। रविवार सुबह से ये खबर ज़ोरों पर थी के आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना में बंद कमरे में 45 मिनट की मुलाकात होनी हैं। दरअसल, दिग्विजय सिंह के ऑफिशियल टूर प्रोग्राम में गुना के सर्किट हाउस में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 45 मिनट की मुलाकात का वक्त रखा गया था।
अब ख़बर है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्गी राजा से कोई मुलाकात नहीं कर रहे हैं। दरअसल, कांग्रेस नेता सिंधिया के जारी टूर प्रोग्रम में आज होने वाली इस मुलाकात का कोई ज़िक्र नहीं हैं। जबकि दिग्विजय सिंह ने अपने लेटर में लिखा था कि 1 बजकर 15 मिनट में वो गुना के सर्किट हाउस में कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करेंगे।
इतना ही नहीं सिंधिया के लेटर जारी होने के थोडी देर बाद दिग्विजय का संशोधित दौरे का लेटर जारी किया गया है जिसमें उन्होंने सिंधिया से मुलाकात वाला पाइन्ट हटा दिया हैं। बता दे कि सिंधिया पिछले कुछ समय से अपनी पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं। यहां तक की सीएम कमलनाथ से भी उनकी नोकझोक की खबरें सामने आ चुकी हैं। अब सिंधिया के इस ज़ारी लेटर के बाद प्रदेश में एक बार फिर सियासी दौर शुरू हो गया हैं। लेटर में मुलाकात के जिक्र का ना होना सिंधिया की पार्टी से चल रही नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा हैं।
वहीं, अब देखना दिलचस्प हो गया है कि क्या सिंधिया दिग्विजय की आज मुलाकात होती है या नहीं? यदि दोनों नेताओं की मुलाकात होती है तो राज्यसभा और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा होना संभव हैं।