इस दिन भोपाल दौरे पर आ रहे है सिंधिया, फिर PCC Chief को लेकर हलचल हुई तेज़

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया एक लंबे समय के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि 18 जनवरी को भोपाल आएंगे, इसके बाद 19 जनवरी को वे प्रदेश भर से आये कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे। साथ ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। सिंधिया के भोपाल दौरे ने एक बार फिर प्रदेश में हल चल तेज़ कर दी हैं। 

खबरों के मुताबिक सिंधिया 19 जनवरी को पीसीसी में कार्यकर्ताओं के साथ 1 घंटे तक मुलाकात करेंगे। कहा जा रहा है की सिंधिया सुबह 11:00 बजे पीसीसी पहुंचेंगे। इसके बाद वो अपने समर्थक मंत्री गोविंद राजपूत के घर भी जाएंगे। इससे पहले 18 जनवरी को भी सिंधिया भोपाल में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि सिंधिया करीब 7 महीने बाद पीसीसी आ रहे हैं। आखिरी बार सिंधिया 10 जून को पीसीसी पहुंचे थे। 

Exit mobile version