MP: कांग्रेस नेता भूरिया ने फिर दिया विवादित बयान: PM की पत्नी को लेकर कही ये बात…
झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ से कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर उनका एक विवादित बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। साथ ही भूरिया ने महिलाओं के सम्मान को लेकर प्रधानमंत्री पर सवाल उठाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि यह वीडियो 30 जुलाई को राणापुर में हुए कार्यक्रम का बताया जा रहा है।
दरअसल, 7 अगस्त को झाबुआ में आदिवासी स्वाभिमान यात्रा के समापन की तैयारियां चल रही है। कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कांतिला भूरिया ने कहा कि महिलाओं के सम्मान में बहुत सारे काम कर दूंगा, लेकिन क्या किया महिलाओं के साथ? उसके घर में नहीं कर पाया। उसकी घरवाली बेचारी भटक रही है इधर उधर, मोदी की जो घरवाली है वह रोती फिर रही है। वह ना जाने कहां कहां झांकता फिर रहा है।
भूरिया का वीडियो वायरल होते ही भूरिया का विरोध भी शुरू हो गया है। बीजेपी नेताओं ने भूरिया के बयान पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए जिले में कांतिलाल भूरिया का पुतला फूंका।