MP: बीजेपी ने 8 विधायकों को कथित तौर पर होटल में रखा….! मंत्री जीतू पटवारी ने कही ये बात
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – सोमवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने मप्र बीजेपी पर कांग्रेस के विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता हमारे विधायकों को 25-35 करोड़ रुपए तक का ऑफर दे रहे हैं। दिग्विजय सिंह के इस आरोप के बाद प्रदेश की सियासत बुरी तरह से गरमा गई हैं। राजधानी दिल्ली से लेकर भोपाल तक सियासी हलचल बढ़ गई हैं।
दिग्विजय सिंह के इन आरोपों के बाद बीजेपी जहां इसका पलटवार कर रहीं है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के सभी नेता दिग्विजय सिंह के इन आरोपों को सही ठहरा रहे हैं। सीएम कमलनाथ समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता इस मामले में अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं। इस कड़ी में अब कांग्रेस के एक और मंत्री का नाम जुड़ गया हैं। अब कमलनाथ सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया हैं।
मंत्री जीतू पटवारी ने 8 विधायकों को उनकी इच्छा के खिलाफ होटल में रखने और सियासी उठापटक पर कहा, ‘हालात नियंत्रण में हैं। हम बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। दरअसल, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि रामबाई सहित मध्य प्रदेश के 8 विधायकों को कथित तौर पर मानेसर के होटल में उनकी इच्छा के खिलाफ बीजेपी द्वारा रखा गया था। वहीं, मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह गुरुग्राम के मानेसर में ITC रिज़ॉर्ट होटल से निलंबित बीएसपी (BSP) विधायक रामबाई को साथ लेकर मंगलवार देर रात बाहर निकले थे। इस दौरान जीतू पटवारी ने ये बात कही थी।