वो तो अच्छा हुआ की मैं प्रदेश का "मुख्यमंत्री" हूं, अगर "नाथ" होते तो आज मप्र की हालत "अमेरिका" जैसी होती

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट –  कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश की सियासत गरमाई हुई हैं। यहां कांग्रेस लगातार सत्ताधारी बीजेपी पर हमला बोल रहा हैं। कांग्रेस जहां कई मुद्दों को लेकर बीजेपी को घेरी हुई है, वही दूसरी तरफ बीजेपी भी कांग्रेस के हमलों का जमकर पलटवार कर रहीं हैं।

दरसअल, प्रदेश में बढ़ते कोरोना और अब तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं होने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत उनके मंत्री, नेता सभी बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। जबकि सत्ताधारी बीजेपी कांग्रेस के इन हमलों का जमकर पलटवार कर रहीं हैं। 

हालही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सरकार पर उठाये गए सवालों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए करार जवाब दिया हैं। 

सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि जब उनको कोरोना के बारे में मीटिंग लेना चाहिए थी तब वह आईफा अवार्ड का कार्यक्रम इंदौर में कैसे संचालित हो, इसके बारे में मीटिंग ले रहे थे। उन्होंने कहा ये माँ नर्मदा, महाकाल की कृपा है मध्यप्रदेश पर कि आज नेतृत्व में इस प्रकार का परिवर्तन हुआ हैं। अगर आज यहां कमलनाथ की सरकार होती तो प्रदेश की वही दुर्दशा हो रही होती, वही स्थिति होती जो आज अमेरिका की हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ की सरकार के दौरान ही प्रदेश में कोरोना ने दस्तक दे दी थी। लेकिन जब कमलनाथ तबादले करने में व्यस्त थे। आइफा अवार्ड्स कैसे हो, इसको लेकर मीटिंग कर रहे थे। 

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि ये तो भाग्य है कि मध्यप्रदेश कि आज यहाँ पर शिवराज सिंह चौहान जैसा मुख्यमंत्री हैंl वीडी शर्मा जैसा नेता भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व कर रहा हैं। और इकबाल सिंह बैस जैसा ईमानदार व्यक्ति चीफ सेक्रेटरी के पद पर काम कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि हम इस लड़ाई में सफल ज़रूर होंगे। मैं प्रदेश को एक बार फिर खड़ा करूंगा। 

Exit mobile version