भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – सीएम शिवराज की टीम में कितने मंत्री बनेंगे इसको लेकर उलझने बढ़ती जा रही हैं। प्रदेश में कोरोना की स्तिथि को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज के साथ पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत चाहते हैं कि मंत्रिमंडल छोटा हो। लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने ज्यादातर समर्थकों को मंत्री बनाने पर अड़े हुए हैं।
दरअसल, कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सिंधिया समर्थकों के फिर मंत्री बनने के चांस बढ़ गए हैं। सिंधिया इसको लेकर जोर लगा रहे हैं। इतना ही नहीं सिंधिया इस मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बात कर चुके है, और उन्हें अपनी मंशा बता चुके हैं।
इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि अभी दो दिन और मंत्रिमंडल गठन पर फैसला टल सकता हैं। 20 अप्रैल के बाद कैबिनेट का गठन होगा। कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार इस दिन कुछ राहतों की घोषणा कर सकती हैं। इसके बाद ही मंत्री शपथ लेंगे।