सियासी उठापठक! दिल्ली में शीर्ष नेताओं से मुलाक़ात कर लौटे CM की VD Sharma के साथ बड़ी बैठक, हलचल तेज़
मध्यप्रदेश/भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एक महीने में चार बार दिल्ली दौरे पर जा चुके है, जहां उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाक़ात की। बता दे कि शुक्रवार और शनिवार को वह लगातार दो दिन दिल्ली दौरे पर गए और लौट आए। शुक्रवार को सीएम ने दिल्ली में तीन केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी। शाम को फिर भोपाल लौट आए थे। अगले दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान फिर से दिल्ली गए। सीएम ने वहां जाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
मालूम हो कि दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाक़ात कर लौटने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज आज भोपाल स्थित कोलार डैम रेस्टहाउस में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं। सुत्रों के मुताबिक़ निगम- मंडल सहित प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ताओं पर आज नाम तय होने की उम्मीद हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले एवं हाल ही के विधानसभा उपचुनाव में पराजित हो चुके चार सिंधिया समर्थकों को भी नियुक्ति किया जा सकता हैं। बताया जा रहा है कि क़रीब दो दर्जन से ज़्यादा बीजेपी के क़द्दावर नेताओं के नामों पर आज मुहर लग सकती है, जिसके बाद इसकी सूची जारी की जाएगी।