MP; 25 जून को ग्वालियर में CM केजरीवाल बजायेंगे चुनावी विगुल

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में सभी राजनैतिक पार्टियां मिशन 2023 की तयारी में जुटी हुई हैं। जिसमें अब आम आदमी पार्टी ने महारैली और रोड शो का प्लान तैयार किया है, जिसका आगाज ग्वालियर से होगा। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ग्वालियर में 25 जून को विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी शंखनाद करेंगे। इस मौके पर पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रुचि गुप्ता ने बताया कि आगामी 25 जून को एएपी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान एक महारैली का आयोजन होगा, जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। इसे लेकर कार्यकर्ताओं और आम लोगो में बड़ा उत्साह है।
आपको बता दें कि केजरीवाल का ग्वालियर चंबल का यह दौरा बहुत ही खास है, क्योंकि पार्टी का सबसे पहला सर्वे ग्वालियर चंबल से ही आया। यहां की जनता बदलाव चाहती है। इसे लेकर केजरीवाल ने ग्वालियर की जमीन से ही विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने का तय किया है।