1984 सिख विरोधी दंगा, मुश्किल में कमलनाथ, SIT में पेश हुआ गवाह, कहा दूंगा कमलनाथ के खिलाफ गवाही 

मध्यप्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री कमलनाथ पर अब बड़ी गाज गिरने वाली हैं। दरअसल 1984 में हुए सिख दंगों की फाइल खुल चुकी हैं। जिसकी जांच एसआईटी की टीम कर रही हैं। इस दंगों में सबसे बड़ा नाम मुख्यमंत्री कमलनाथ का मौजूद हैं। ऐसे में कमलनाथ पर अब संकट के बादल छाते हुए नज़र आ रहे हैं। 

ये संकट के बादल छठ भी जाते लेकिन इसी बीच इस मामले के अहम गवाह मुख्तियार सिंह सोमवार को एसआईटी के सामने पेश हुए और मध्‍य प्रदेश के मौजूदा मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ गवाही देने की बात कही हैं। जिसने अब कमलनाथ की मुसीबत को और बड़ा दिया हैं। 

बता दे की 1984 सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस के कई नेताओं का नाम आता है, जिसमें सबसे बड़ा नाम मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ का हैं। इसके अलावा कांग्रेस के दिग्‍गज नेता जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार का नाम भी हैं। गौरतलब है कि इस मामले में सज्जन कुमार पहले ही उम्र कैद की सजा काट रहे हैं। 

उधर, मुख्तियार ने एसआईटी के सामने पेश होकर कहा कि वह कमलनाथ के खिलाफ गवाही देने के लिए तैयार हैं। एसआईटी जब भी उन्हें बुलाना चाहे वह पेश होकर गवाही देंगे। 

बता दें, इससे पहले कमलनाथ के खिलाफ नानावती कमीशन के सामने भी मुख्त्यार सिंह गवाही दे चुका हैं। 

Exit mobile version