मप्र उपचुनाव : राज्यमंत्री के संपर्क में थे ये दिग्गज नेता, कई समर्थकों के साथ BJP में हुए शामिल
पृथ्वीपुर : मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों से पहले नेताओं के दलबल का सिलसिला लगातार जारी है, रविवार को जहां खरगोन जिले के बड़वाह विधानसभा से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला BJP में शामिल हुए, तो वहीं दूसरी तरफ सोमवार को बसपा को बड़ा झटका लगा। मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह की पृथ्वीपुर सभा में 2018 विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ने वाले नन्दराम कुशवाहा और उनके समर्थकों ने भाजपा का दामन थाम लिया।
खबरों की मानें तो शिवराज सरकार में राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाहा कई दिनों से नन्दराम कुशवाहा के संपर्क में बने हुए थे और आखिरकार उपचुनाव से ठीक 5 दिन पहले उन्हें भाजपा में शामिल करवा लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कुशवाह और उनके समर्थकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। बता दे कि नंदराम कुशवाहा 2018 में हुए मप्र विधानसभा चुनाव में पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार थे और तीसरे नंबर पर आए थे। इस सीट पर कुशवाहा का अच्छा वर्चस्व है। कहा जा रहा है कि नन्दराम कुशवाहा के भाजपा में शामिल हो जाने से भाजपा को इसका फ़ायदा मिलेगा।
वहीं, पृथ्वीपुर से भाजपा प्रत्याशी शिशुपाल यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि पृथ्वीपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में बसपा के पूर्व प्रत्याशी नंदराम कुशवाहा जी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। आज पृथ्वीपुर में आयोजित जनसभा के दौरान बहुजन समाज पार्टी के नेता नंदराम कुशवाहा जी ने सैकड़ों कई कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। आप सभी का भाजपा परिवार में स्वागत है।
गौरतलब है कि जैसे जैसे चुनाव की तारीखें नज़दीक आ रही है वैसे वैसे सत्ताधारी दल और विपक्ष वोट बैंक को अपनी तरफ साधने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहें हैं। बहरहाल 30 अक्टूबर को मतदान होना है, जिसके बाद 2 नवंबर को इसकी तस्वीर साफ़ हो जाएगी की जनता ने किस का साथ दिया है।