सभी खबरें
MP By Election Results Live : मतगणना के बीच कमलनाथ का बड़ा बयान, हलचल तेज़

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का ऐलान आज होगा। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी हैं।
वहीं, शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो चुके हैं।
शुरुआती रुझान भाजपा के पक्ष में नज़र आ रहे हैं। इन रुझानों में भाजपा को बहुमत मिलती हुई दिख रहीं हैं। भाजपा के पास अभी 18 सीटों पर बढ़त हैं, जबकि कांग्रेस अभी 8 सीटों पर आगे चल रहीं हैं। इसके अलावा 2 सीट अन्य के खाते में जाती हुई नज़र आ रहीं हैं।
लेकिन मतगणना बीच पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बया सामने आया हैं। कमलनाथ ने भोपाल में कमला पार्क स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद पीसीसी दफ्तर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक घंटे रुक जाइए, सब क्लियर हो जाएगा।