भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का ऐलान आज होना हैं। सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती जारी हैं।
इसी बीच भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रहीं है जहां भोपाल स्थित कांग्रेस और BJP कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं। कार्यालय से लेकर सड़क तक बैरिकेडस लगाए गए हैं। चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया हैं।
बता दे कि दोनों ही दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का कार्यालय पहुंचने का सिलसिला जारी हैं। आने जाने वाले वाहनों और कार्यकर्ताओं की सघन चेकिंग की जा रही हैं।
वहीं, दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा लगातार दावा किया जा रहा है कि उनकी जीत होगी।