MP Budget 2022 Live : शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का बड़ा ऐलान
भोपाल : आज मध्य प्रदेश का आम बजट वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा विधानसभा के सत्र में पेश किया जा रहा है। इसी दौरान इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां बजट में 13000 शिक्षकों की नियुक्ति की बात कही गई है। लंबे समय से मध्यप्रदेश के शिक्षक अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे, दो हजार अट्ठारह शिक्षक पात्रता परीक्षा पास किए हुए शिक्षक कई बार राजधानी भोपाल में बड़े प्रदर्शन कर चुके हैं।
सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया है इसके साथ ही विपक्ष द्वारा लगातार शिक्षकों का मुद्दा उठाया जाता रहा है। कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चयनित शिक्षक प्रदर्शन करने पहुंचे थे। काफी संख्या में महिलाएं प्रदर्शन कर रही थी दंडवत कर महिलाएं सरकार से अपनी नियुक्ति की मांग कर रही थी।
जिसके बाद उनके प्रदर्शन स्थल पर पूर्व मंत्री और दक्षिण पश्चिम से विधायक पीसी शर्मा आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि विधानसभा सत्र के दौरान उनका मुद्दा जोरों शोरों से उठाया जाएगा। और आज बजट पेश होने के दौरान यह बात कही गई कि 13000 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। यानी कि बजट में साफ तौर पर शिक्षकों को लेकर सरकार ने स्थिति साफ कर दी है और उनकी नियुक्ति की बात कही है।
अब देखना यह बेहद महत्वपूर्ण होगा कि कब तक इन चयनित शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है