MP: चुनावी साल में बीजेपी को झटका; सागर, निवाड़ी और शिवपुरी के नेता आज लेंगे कांग्रेस की सदस्यता

भोपाल। मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जिसके चलते राजनैतिक दल जोरों शोरों से तयारी कर रहा है। साथ ही चुनावी साल में नेताओं में दलबदल का दौर भी देखें को मिलने लगा है। कोई कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी का हाथ थाम रहा है, तो कोई बीजेपी को छोड़ कांग्रेस के साथ आ रहा हैं। इसी कड़ी में आज प्रदेश के कई जिलों के बीजेपी के कई नेता कांग्रेस में शामिल होंगे।
आज सागर, निवाड़ी और शिवपुरी के बीजेपी नेता कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। शिवपुरी जिले से एक बार फिर बीजेपी को झटका लगेगा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू भी आज कांग्रेस में शामिल होंगे। जितेंद्र जैन बीजेपी पूर्व विधायक के भाई है।निवाड़ी के जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव और राहतगढ़ के पूर्व जनपद अध्यक्ष नीरज शर्मा भी कांग्रेस में शामिल होंगे। सभी नेताओं को सैकड़ों समर्थकों के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ सदस्यता दिलाएंगे।