MP BJP का मास्टर प्लान, महाराज 13 साल बाद करेंगे कमलनाथ के गढ़ का रुख, दिग्गी राजा को भी चुनौती देने की तैयारी

मध्यप्रदेश/भोपाल : मध्यप्रदेश में साल 2023 में होने वाला विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश भाजपा और कांग्रेस ने इसकी तैयारी तेज़ कर दी हैं। भाजपा ने कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को घेरने का मास्टर प्लान बनाया हैं। दरअसल, भाजपा अब केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के गढ़ में उतारने की तैयारी कर रहीं हैं। 

पार्टी ने केंद्रीय मंत्री का पद संभालने के बाद सिंधिया के प्रदेश दौरे के कार्यक्रम बनाना शुरू कर दिया हैं। इसके तहत 18 अगस्त को ज्योतिरादित्य सिंधिया छिंदवाड़ा, गुना और राजगढ़ पहुंचेंगे। यहां पर सिंधिया पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

बीजेपी के इस प्लान पर कांग्रेस ने निशाना साधा हैं। पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि सिंधिया 2019 का लोकसभा चुनाव हार गए थे और छिंदवाड़ा में नकुल नाथ ने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की हैं। ऐसे में एक जीते हुए सांसद के खिलाफ सिंधिया को उतारने से बीजेपी को कोई लाभ नहीं होने वाला हैं। 

ग्वालियर चंबल में सिंधिया का दबदबा 

मालूम हो कि कांग्रेस में रहते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चंबल के अलावा मालवा तक ही सीमित थे, जबकि राजगढ़ में दिग्विजय सिंह और महाकौशल, छिंदवाड़ा में कमलनाथ गुट हावी हुआ करता था। यही कारण है कि 2008 के चुनावी माहौल में सिंधिया ने छिंदवाड़ा में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया था। अब सिंधिया 13 साल बाद एक बार फिर छिंदवाड़ा कर रुख करेंगे, लेकिन इस बार वह कांग्रेस के बैनर तले नहीं, बल्कि बीजेपी का झंडा छिंदवाड़ा में बुलंद करेंगे। 

Exit mobile version