मप्र सरकार है "अंतरकलह से ग्रसित", सीएम कमलनाथ करें "अपने घर" की चिंता – वीडी शर्मा

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मंगलवार देर रात कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कांग्रेस के 6, बसपा के 2 (एक निलंबित) और एक निर्दलीय विधायक को गुड़गांव के आईटीसी मराठा होटल में बंधक बनाया। कांग्रेस के इस आरोप के बाद प्रदेश की सियासत बुरी तरफ से गरमा चुकी हैं, साथ ही बयानबाज़ी का दौर भी शुरू हो गया हैं।
इन सब विवाद के बीच बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कांग्रेस के इन आरोपों पर ज़ोरदार पलटवार किया हैं। साथ ही सीएम कमलनाथ को सलाह भी दे डाली हैं। वीडी शर्मा ने कहा की मेरी कमलनाथ जी को सलाह है कि पहले अपने घर की चिंता करें।
बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं से पूछिए कि उनके यहां ऐसा क्यों हो रहा हैं। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार अंतरकलह से ग्रसित है, उनसे अपने लोग तो संभल नहीं रहे और भाजपा पर बेबुनियाद आरोप लगाने में लगे हुए हैं।
वीडी शर्मा ने आगे कहा कि भाजपा का इस तरह के घटनाक्रम से कोई लेना-देना नहीं है, न ही हमारे इस तरह के कोई प्रयास हैं।
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस बात का दावा किया है कि सात विधायक लौट आए है लेकिन अब भी चार विधायक बीजेपी के साथ हैं। हालांकि उन्होंने उनके लौटने का दावा किया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब विधायकों को बेंगलुरु भेजा गया हैं। इसके अलावा कांग्रेस आज हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी।