जबलपुर: भार्गव के बचाव में उतरे राकेश सिंह कहा, गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है उनका बयान
जबलपुर – झाबूआ उपचुनाव प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक विवादित बयान दिया। गोपाल भार्गव के बयान के बाद सियासत काफी गरमा गरम हो गई थी। दरअसल गोपाल भार्गव ने झाबूआ में बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनावी बुगुल फुका, इस दौरान उन्होंने झाबूआ से खड़े हुए कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तान का प्रतिनिधि बताया था। साथ ही भाजपा और कांग्रेस के बीच झाबुआ विधानसभा के लिए हो रहे उप चुनाव को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध करार दिया था।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के इस बयान के बाद उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी। अब गोपाल भार्गव के बचाव में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह आ गए हैं। राकेश सिंह ने कहा कि भार्गव के बयान को गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया हैं। बयान का जो संदर्भ नहीं था उसे उस ढ़ंग से ले लिया गया। जबकि ऐसा कोई आश्य नहीं था।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमे लोकतंत्र पर पूरा भरोसा है, कांग्रेस का काम शिकायत करना है और वह चुनाव को अनर्गल प्रलाप कर जीतना चाहती हैं।