भाजपा का "प्लान बी" तैयार, अगर हुआ ऐसा तो देगी इस "प्लान बी" को अंजाम…!

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में सियासी पारा सातवें आसमान पर हैं। शिवराज मंत्रीमंडल (Shivraj Cabinet) के विस्तार को लेकर हलचल तेज़ हैं। वहीं, दावेदारों की जोर आजमाइश भी जारी हैं। माना जा रहा है कि 22 से 24 मंत्री बनाए जा सकते हैं। लेकिन ये फ़ैसला सीएम शिवराज (CM Shivraj) के लिए काफी दिक्कतों से भरा हो सकता हैं। 

दरअसल, कांग्रेस (Congress) छोड़ बीजेपी (BJP) में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनके समर्थक भी मंत्री बनने के दावेदार हैं। बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने सभी समर्थकों को मंत्री बनने की मांग पर अड़े हुए हैं। यदि सिंधिया समर्थकों को मंत्रिमंडल में जगह की गई तो मंत्री पद के कई भाजपाई दावेदारों का पत्ता कट सकता हैं। 

ऐसे में बीजेपी ने पहले से ही इसके लिए प्लान बी (Plan B) तैयार कर लिया हैं। सूत्रों का कहना है कि मध्यप्रदेश में कैबिनेट विस्तार के बाद जल्द ही संगठन में भी बदलाव हो सकता हैं। मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज लोगों को संगठन में भेजने की तैयारी हैं। नाराज़ नेताओं को प्रदेश कार्यकारणी में जगह दी जा सकती हैं।

इधर, कांग्रेस भी बीजेपी से नाराज़ हुए विधायको (MLAs) पर नज़र टिकाई हुई हैं। कांग्रेस सत्ता में वापसी करने का कोई भी मौका हाथों से नहीं जाने देना चाहती हैं। 

Exit mobile version