CM शिवराज की सभा में लगे नारे, "बंद करो मतदान बिक जाते हैं श्रीमान" भाजपा खेमे में खलबली
मध्यप्रदेश/रायसेन : मध्यप्रदेश में होंने वाले उपचुनाव को लेेकर चुनाव आयोग ने भले ही तरीकों का एलान न किया हो, लेकिन उस से पहले प्रदेश की सियासत गर्माती हुई नज़र आ रहीं हैं। दरअसल, भाजपा को इस समय जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा हैंं।
हालही में सीएम शिवराज सिंह और बीजेपी की कद्दावर नेत्री उमा भारती रायसेन में कांग्रेस से दल बदल कर बीजेपी का दामन थामने वाले डॉक्टर प्रभु राम चौधरी के समर्थन में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां उनकी सभा में उनके खिलाफ जमकर नारेबाज़ी हुई।
सीएम शिवराज की सभा में ‘बन्द करो मतदान बिक जाते हैं श्रीमान…’ के नारे लगे। इन नारों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। बार बार हो रहे विरोध ने भाजपा में खलबली मचा दी हैं।
इधर, जब सभा में जमकर हंगामा होने लगा तो पुलिस ने मोर्चा संभाला और नारे लगाने वालों को हिरासत में लिया। हालांकि उन्हें देर रात को छोड़ दिया।
बता दे कि ये पहला मौका नहीं है जब भाजपा की सभा में ऐसे नारे लगें हो। इस से पहले ग्वालियर में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले को कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाए थे। और उनके खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की थी।