जागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें
MP: BJP के पूर्व विधायक की संदिग्ध अवस्था में मौत: शरीर में मिले गोली के निशान
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की बरेली विधानसभा से तीन बार बीजेपी से विधायक रहे भगवत सिंह पटेल अपने निवास पर मृत अवस्था में मिले। अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान उनके शरीर में गोली लगने के निशान पाए गए। जिससे परिजन पीएम कराने के लिए अड़े रहे। हंगामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हलाकि पूर्व विधायक की हत्या की गई है या आत्महत्या है, इसकी पुलिस जांच कर रही है। अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि भगवत सिंह पटेल बरेली सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं। वह किरार समाज से आते थे। जनता के बीच उनकी अच्छी पकड़ थी।