बड़ा खुलासा! फेथ बिल्डर्स के नाम से पंजीकृत वाहनों का उपयोग करते है "शिव राज" कैबिनेट के मंत्री..है गहरी दोस्ती

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – गुरुवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्यवाई की। ये कार्यवाई रियल एस्टेट कारोबारी फेथ बिल्डर्स से मालिक राघवेंद्र सिंह के भोपाल और इंदौर स्थित कई ठिकानों पर की गई। 

आयकर विभाग द्वारा की गई इस छापेमार कार्यवाई में कई चौका देने वाले खुलासे हुए। आयकर की जांच में 100 करोड़ कैश और 100 से अधिक प्रॉपर्टी मिली हैं। 

वहीं, राघवेंद्र सिंह के साथ अन्य व्यापारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। जिसकी जांच आयकर विभाग की टीम कर रहीं हैं। खास बात ये है कि शिवराज कैबिनेट के मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया का नाम भी इसमें जुड़ता हुआ नज़र आ रहा हैं। 

 

 

दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इस मामले को लेकर एक ट्वीट किया हैं। जिसमें कहा गया की – मंत्री जी के मित्र पर छापे, बीजेपी की कलह जारी हैं। कल जिस बिल्डर के यहाँ छापे पड़े, अरबों की अवैध संपत्ति का पता चला, उसके नाम से पंजीकृत वाहनों का उपयोग शिवराज सरकार के मंत्री अरविंद भदौरिया करते हैं। शिवराज जी, हर गिरोह में हिस्सेदारी है, बेहद भ्रष्ट सरकार तुम्हारी हैं। 

 

https://twitter.com/INCMP/status/1296634494343155712?s=19

 

बता दें कि फेथ ग्रुप के प्रमोटर और मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर और मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के बीच दोस्ती हैं। फेसबुक पेज पर दोनों की कई तस्वीरें हैं। मंत्री अरविंद भदौरिया, राघवेंद्र को अपना छोटा भाई बताते हैं। 

Exit mobile version