MP : बिजली उपभोक्ताओं को सौंपे जा रहे है बड़े बिल, नहीं हो रहीं कोई सुनवाई, मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने कही ये बड़ी बात

मध्यप्रदेश/भोपाल : कोरोना की दूसरी लहर में लॉकडाउन की वजह से मीटर रीडिंग का कार्य बंद रहा। जिसके कारण 2 से 3 महीने की रीडिंग का बिल एकमुश्त उपभोक्ताओं को सौंपा जा रहा हैं। 

बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत है कि 200 यूनिट बिजली का उपयोग किए जाने के बाद तीसरे महीने केवल 600 यूनिट के टैरिफ में जारी हो रहे हैं लेकिन टैरिफ बढ़ने से उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का अतिरिक्त भार देखा जा रहा हैं। 

उपभोक्ताओं का कहना है कि इस मामले में बिजली कंपनियों के अधिकारियों को शिकायत की जा रही है लेकिन उनकी तरफ से ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं।हालांकि बिजली कंपनी के अधिकारी इन कमियों में तकनीकी खामियों को वजह बता रहे हैं। 

वहीं, इस पूरे मामले में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि अतिरिक्त राशि के बिल की शिकायतें आ रही हैं। कई बार रीडिंग लेते समय कर्मचारियों से गलती हो जाती हैं। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं। वही बिजली बिल में सुधार करवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैदानी अधिकारियों से कर्मचारियों तक को रीडिंग पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है। कर्मचारी सावधानी से रीडिंग ले रहे हैं। उपभोक्ताओं से रीडिंग के वक्त ध्यान देने की अपील की गई हैं।

 

 

Exit mobile version