तरस आता है उन 22 जयचंदों पर जो 20 दिन बैंगलोर में लॉकडाउन रहे, और अब 21 दिनों के लिए घरों में बंद है – कांग्रेस
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस लगातार आमने सामने हैं। 15 महीनों के भीतर गिर जाने वाली कांग्रेस, बीजेपी पर हमलावर हैं। कांग्रेस लागातार ट्विटर के माध्यम से बीजेपी का घेराव कर रही हैं। हालही में मप्र कांग्रेस ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बीजेपी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सियासी हमले किये गए।
मप्र कांग्रेस ने अपने पहले ट्वीट में नई सरकार का मंत्रिमंडल गठन न होने को लेकर सीएम शिवराज का घेराव किया। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा की – “मप्र बीजेपी के जो लोग शिवराज को मुख्यमंत्री नहीं बनने दे रहे थे, अब शिवराज उन्हें मंत्री नहीं बनने दे रहे हैं।
जबकि दूसरे ट्वीट में कांग्रेस ने सियासी घटनाक्रम के दौरान बैंगलोर की होटल में रुकने वाले पूर्व विधायकों पर तंज कसा। कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा की – “तरस आता है उन 22 जयचंदों पर जो 20 दिन बैंगलोर में लॉकडाउन रहे, और अब 21 दिन के लिए घरों में लॉकडाउन हैं।