बंडा से अक्षय रजक की रिपोर्ट – बरायठा रोड पर स्थित स्वर्गीय राम भैया मैरिज हाल का गुरुवार देर रात मैरिज हाल मे एक गाय जो कि एक गड्ढे मे गिर गई। सूचना मिलते ही मौके पर सांसद प्रतिनिधि अर्जुन सिंह राणा पहुंचे और गाय को निकले के प्रयास किए और कुछ समय बाद गाय की मौत हो गई।
संसाद प्रतिनिधि ने नगर परिषद सीएमओ ज्योति सुनेरे जानकारी दी उपयंत्री शिखा दीक्षित को भवन की साफ सफाई व्यवस्था एवं अन्य मरम्मत कराने की बात कही। व्यवस्थाएं देखी व्यवस्थाएं देख अन्य मरम्मत कार्य कराने उपयंत्री को निर्देश दिए।