- भाजपा के विधायक ही सरकार की विफलता के उठा रहे मुद्दे
- लगातार आक्रामक हुए विधायकों ने बढ़ाई सरकार की चिंता
- कई दिग्गज विधायकों के नाम इस सूची में शामिल
भोपाल : अपनी ही सरकार से नाराज़ चल रहे पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई व मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी अलग अलग मुद्दों और मांगों को लेकर बीते लंबे समय से अपनी ही सरकार को घेरे हुए है। मालूम हो कि अजय विश्नोई मंत्रिमंडल में जगह न मिल पाने के बाद से लगातार तीखे तेवरों में हैं, तो वहीं, नारायण त्रिपाठी अलग विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर लगातार आक्रामक हुए हैं।
इनके अलावा विधायक राकेश गिरी ने भी दो मर्तबा सत्ता-संगठन के लिए मुश्किल खड़ी कर दी। राकेश गिरी स्थानीय राजनीति में पटरी नहीं बैठने के कारण नाराज होकर मुखर हुए हैं। बीते करीब एक साल से पार्टी के विधायकों ने लगातार सरकार को मुश्किल में डालने वाले मुद्दे उठाकर बयान दिए हैं। भाजपा में सत्ता-संगठन के लिए अपने विधायक ही चुनौतियां खड़ी कर रहे हैं।
जानिए किस विधायक की क्या है मांग और किस मुद्दे पर अपनी ही सरकार का कर रहे है घेराव
पूर्व मंत्री अजय विश्नोई
मंत्रीमंडल में जगह न मिलने से नाराज़ पूर्व मंत्री अजय विश्नोई बीते लंबे समय से अपनी ही सरकार पर हमलवार है। अजय विश्नोई कई मुद्दों को लेकर सीएम शिवराज को पत्र भी लिख चुके हैं। कोरोना के समय ऑक्सीजन की कमी को लेकर भी उन्होंने सीएम को कई तरह के सुझाव दिए थे, इसके बाद बिजली समस्या को लेकर भी सीएम को पत्र लिखा। अब उन्होंने सिंचाई व पानी की समस्या को भी उठाया है। विश्नोई ने इसके अलावा यह भी कहा था कि जबलपुर का प्रभारी सीएम को अपने पास रखना चाहिए, जब जबलपुर का प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव को बनाया, तो कहा कि सीएम के पास जबलपुर के लिए वक्त नहीं होगा।
विधायक राकेश गिरी
पार्टी के ही स्थानीय नेताओं से पटरी नहीं बैठने के कारण टीकमगढ़ के भाजपा विधायक राकेश गिरी लगातार आक्रामक रूख अपना रहे हैं। वो भी बार-बार अपने बयानों से सरकार को मुश्किल में डाल चुके हैं। हाल ही में विधायक ने बिजली कटौती को लेकर सीएम को पत्र लिखा था। इसके बाद बिजली पर जमकर बवाल हुआ। इससे पहले राकेश ने जून 2021 मं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर उनके समर्थकों द्वारा चंदा वसूली का आरोप लगाकर बवाल मचा दिया था। जिला योजना समिति की बैठक के दौरान यह आरोप लगा था।
मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी
इधर, हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी कई बार अपनी सरकार के खिलाफ बयान दे चुके हैं। नारायण त्रिपाठी लगातार अलग विंध्य प्रदेश बनाने की मांग कर रहे हैं। नारायण त्रिपाठी ने साफ कहा है कि जो भी विंध्य प्रदेश की बात करेगा, उसे ही विंध्य से सपोर्ट मिलेगा। यदि अलग विंध्य प्रदेश नहीं बनाया, तो विंध्य सपोर्ट नहीं करेगा। इसके अलावा वो भी बिजली कटौती के मुद्दे पर सरकार को घेर चुके हैं।
उन्होंने बयान दिया है कि यदि बिजली कटौती की ऐसी ही स्थिति रहती है, तो आगामी उपचुनाव में भाजपा को यह भारी पड़ सकती है। पूरे विंध्य में बिजली कटौती हो रही है और अफसर झूठी जानकारी दे रहे हैं।