MP के कृषि मंत्री ने कहा विपक्षियों और किसान नेताओं को चाहिए सद्बुद्धि, इसीलिए करेंगे ये काम 

MP के कृषि मंत्री ने कहा विपक्षियों और किसान नेताओं को चाहिए सद्बुद्धि, इसीलिए करेंगे ये काम 

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 26 नवंबर से लगातार जारी है आज किसान आंदोलन का 70 वां दिन है. एक तरफ कृषि कानून को लेकर जहां किसान प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं भाजपा के नेता कृषि कानून के फायदे गिनाने में लगे हुए हैं.
 अब मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का बयान सामने आया है. कृषि मंत्री Kamal Patel किसान आंदोलन के नेताओं की सदबुधि के लिये चार तारीख़ को अपने ज़िले हरदा में एक दिन का नर्मदा किनारे बैठ कर उपवास करेंगे..

 कृषि मंत्री के हिसाब से किसानों को सद्बुद्धि की जरूरत है.  पूर्व में भी किसानों के नाम पर लगातार राजनीति होती रही है. और अब यह भाजपा नेता सद्बुद्धि की बात कर रहे हैं..
 वही किसान नेता राकेश टिकैत ने यह ऐलान किया है कि 6 फरवरी को आयोजित चक्का जाम दिल्ली एनसीआर में नहीं होगा. साथ ही उन्होंने यह बात भी कही है कि हम किसी के दबाव के आगे झुकने वाले नहीं हैं टिकैत ने पुलिस पर यह आरोप लगाया है कि वह किसानों का प्रदर्शन जबरदस्ती बंद करवाना चाहते हैं लेकिन किसान कमजोर नहीं पड़ने वाले हैं.


वहीं दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को हिंसा के आरोप में दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह पर एक लाख का इनाम घोषित किया है. बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक को 50,000 रुपये ऐलान किया है.

Exit mobile version