ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें
MP : फिर बढ़ी Corona की रफ़्तार, राज्य सरकार भी हुई सक्रिय, लोगों को दी ये हिदायत
भोपाल : मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार में तेज़ी देखी जा रहीं है। खास तौर पर भोपाल-इंदौर में इस समय सबसे ज़्यादा नए केस मिल रहे है। इसके साथ ही धीरे-धीरे मौत के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है।
पिछले 3 दिनों में 4 लोगों की मौत हो चुकी हैं। हाल में आए आंकड़ों में मुताबिक मध्यप्रदेश में 1 जून से 6 अगस्त के बीच 26 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। जिसमें से 42% मामले जबलपुर के हैं। यहां 6 दिनों में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में इस महीने 1 मौत हुई है। वहीं भोपाल में इस महीने किसी की मौत नहीं हुई है।
वहीं, हाल ही में हुए सैंपलों के जांच में 184 संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं। इधर, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मध्यप्रदेश सरकार भी सक्रिय हो चुकी है। राज्य सरकार की तरफ से लगातार कोरोना नियमों का पालन करने की हिदायत दी जा रहीं है।