ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़राज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

MP: शाह का भोपाल दौरा: बैठक में तय होंगे चुनावी मुद्दे

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे हैं। एक बार फिर कल यानी 26 जुलाई को वह भोपाल दौरे पर आएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य दिग्गज नेताओं के साथ अमित शाह बैठक करेंगे।

टॉप लीडरशिप के साथ करेंगे चुनावी मंथन
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे है। चुनावी कुरुक्षेत्र के लिए बीजेपी अपनी रणनीति बना रही है। चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर रहेंगे। अमित शाह एमपी बीजेपी की टॉप लीडरशिप के साथ चुनावी मंथन करेंगे। इस बैठक में बीजेपी के चुनावी मुद्दे तय हो सकते हैं।

शाह का डे टू डे प्लान
अमित शाह 26 जुलाई को शाम 6 बजे नई दिल्ली के कृष्णा मेनन सड़क मार्ग से टेक्निकल एरियल पालम से निकलेंगे। इसके साथ ही 7:40 पर उनका भोपाल आगमन होगा। वहीं 8 बजे अमित शाह एयरपोर्ट पर उतरते ही सीधे प्रदेश कार्यालय पहुंचे। अमित शाह रात 8 बजे से 11:30 तक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक लेंगे। इसके बाद अमित शाह 11 बजकर 45 मिनट पर भोपाल के ताज होटल में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 27 जुलाई को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर होटल ताज से अमित शाह प्रस्थान करेंगे। सुबह 27 जुलाई को 10 बजकर 45 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अमित शाह करीब 12 बजे दिल्ली पहुंच जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button