MP: लोक गायिका नेहा राठौर ने सीधी पेशाबकांड को लेकर RSS गणवेश के साथ किया ट्वीट, FIR दर्ज
भोपाल। प्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती है। मध्यप्रदेश के सीधी पेशाब कांड को लेकर नेहा सिंह ने एक ट्वीट कर इंस्टाग्राम पर उपलोड कर दी। जिसमें आरोपी आरएसएस का गणवेश पहने नजर आ रहा है। जिसके बाद इसे लेकर हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। थाने में इंस्टाग्राम आईडी के साथ नेहा सिंह राठौर के नाम की आईडी पर शिकायत की गई है। आईडी नेहा सिंह राठौर की है या फेक इसकी भी जांच होगी। बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चे के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने इसकी शिकायत की है। बता दें कि नेहा सिंह राठौर उत्तरप्रदेश (UP यूपी) की लोक गायिका है। यूपी में ” का बा ” गीत से लोकप्रियता मिली थी। लोकगीतों को लेकर इसके पहले भी उनकी मुश्किलें बढ़ चुकी है।
RSS के गणवेश वाले फोटो को ट्वीट करते हुए नेहा सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि —M P में का बा..? Coming Soon.. कुछ लोग मुझे कांग्रेस का एजेंट बताते हैं, कुछ सपाई और कुछ आम आदमी पार्टी का एजेंट बताते हैं। बिहार में भी ऐसी ही अफवाह है। सच सभी जानते हैं। मैं सिर्फ और सिर्फ विपक्ष में हूं। हर राज्य में जो भी पार्टी विपक्ष में है, मैं उसके साथ हूं। विपक्ष की यही पार्टियां जब सत्ता में आ जाएंगी तो यही मुझे अपने विपक्ष के साथ खड़ा पाएंगी। केंद्र में जो भी पार्टी विपक्ष में है, मैं उसके साथ हूं। सरकारें बदल जाएंगी, पर मैं विपक्ष में ही रहूंगी। एक लोक-कलाकार को जनता के पक्ष में रहकर सरकार से सवाल करना चाहिए। यही उसका धर्म है। मैं अपने धर्म के साथ हूं। मैं लोकतंत्र के साथ हूं।