MP का ऐतिहासिक दिन: सवा करोड़ लाडली बहनों के खाते में आएंगे एक-एक हजार, सीएम ने ट्वीट कर लिखा
प्रणय शर्मा,भोपाल। एक बार फिर मध्यप्रदेश पूरे देश में इतिहास रचने जा रहा है। जून माह की 10 तारीख का दिन मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक दिन होगा जो कि स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान की सबसे महत्कांशी “लाडली बहना योजना” का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इसमें प्रदेश की गरीब और मध्यम वर्ग की सवा करोड़ बहनों के जीवन में उजास लाने के लिये मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से एक-एक हजार रूपये उनके बैंक खातों में अंतरित किये जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर मुख्यालय से शाम 6 बजे राज्य स्तरीय समारोह में बहनों से संवाद कर सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहनों के खातों में 1200 करोड़ रूपए अंतरित करेंगे।
आज यानी की शनिवार का दिन सभी सवा करोड़ लाली बहनों के जीवन का ऐतिहासिक पल होने जा रहा है। अपने आप में देश की अनूठी इस योजना के प्रति बहनों में जो उत्साह देखने को मिला है, उसी का परिणाम है कि 5 मार्च 2023 को सीएम शिवराज द्वारा योजना की घोषणा के सिर्फ 35 दिन में एक करोड़ 25 लाख से अधिक आवेदन मिले। इन सभी आवेदनों का परीक्षण कर पात्र आवेदक बहनों के खातों का KYC का कार्य युद्ध स्तर पर करवाया गया।
30 अप्रैल तक जमा हुए आवेदन
शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक ‘लाडली बहना योजना’ को लेकर जबरदस्त उत्साह में है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में एक करोड़ 25 लाख छह हजार 186 बहनों का पंजीयन हुआ है। 25 मार्च 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई। 30 अप्रैल तक फॉर्म भरने की प्रक्रिया हुई। एक मई को प्राप्त आवेदनों की अंतिम सूची जारी की गई। अंतिम सूची जारी होने के बाद 15 मई तक ऑनलाइन आपत्ति मंगवाई गई। दर्ज आपत्तियों पर योजना गठित आपत्ति निराकरण समिति ने 16 मई से 30 मई तक जांच कर निराकरण किया। इसके बाद 1 जून से लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
जबलपुर में मुख्य कार्यक्रम
मुख्यमंत्री चौहान 10 जून को जबलपुर में राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। योजना की पात्र हितग्राही बहनों के खातों में एक हजार रूपए की राशि अंतरित करते हुए उन्हें संबोधित करेंगे।
अब प्रदेश की बहनों को इंतजार है 10 जून की शाम 6 बजे का, जब मुख्यमंत्री शिवराज सभी पात्र बहनों के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपये की राशि अंतरित करेंगे। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में उत्सव मनाया जाएगा। सभी जिलों, गांव और वार्ड स्तर पर अनेक गतिविधियों के साथ उत्सव का माहौल रहेगा। सीएम शिवराज के दिल से निकली “मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना” सवा करोड़ बहनों की जिंदगी को आसान बनाने और खुशियों से भरने में अहम भूमिका अदा करेंगी।
CM ने ट्वीट कर कहा- आज का दिन मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है, लाड़ली बहनों को मेरा प्रणाम आज का दिन मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है क्योंकि आज शाम को ही मैं आपके खाते में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ₹1000 डालूंगा।मैं जबलपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में पूरे प्रदेश की बहनों से जुडूंगा और बात करूंगा।