ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

भरी सभा में मां ने फेंका अपना बीमार बच्चा, सीएम बोले – मैं कराऊंगा बच्चे का इलाज

सागर। सागर में चल रही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने अपने कलेजे के टुकड़े को गोद से उठाकर फेंक दिया। गमीनत रही की बच्चा सुरक्षित है। दरअसल महिला मुख्यमंत्री से मिलना चाहती थी लेकिन पुलिस के द्वारा रोके जाने से आहत इस महिला ने अपने बीमार बच्चे को बैरीकेट्स के अंदर ही फेंक दिया। इधर अफरा-तफरी के बीच मुख्यमंत्री को जानकारी लगने पर उन्होने शिशु के माता-पिता को बुलाकर उनसे समस्या पूछी और फिर बच्चे का इलाज कराने कलेक्टर को निर्देश दिए।

सागर में रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुशवाहा समाज की महासम्मेलन एवं सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे थे। सभा समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री जाने वाले ही थे तभी सभा में बैठी एक महिला ने अपने बच्चे को दूर फेंक दिया जिसे देखकर मुख्यमंत्री ने उस महिला की समस्या सुनने के लिए उसे अपने पास मंच पर बुला लिया। महिला अपने बीमार बच्चे का इलाज करवाने के लिए शासन से मदद मांगने आई थी, लेकिन मुख्यमंत्री को सभा से जाते देख महिला आवेश में आ गई और उसने अपने बच्चे को ही फेंक दिया।

सहजपुर के रहने वाले मुकेश पटेल और उनकी पत्नी ने बताया कि उनका बच्चा करीब छह महीने से बीमार है। उसके ​इलाज में कोई मदद न मिलन के बाद वे मुख्यमंत्री से मदद मांगने आई थी, लेकिन पुलिस ने उनको मिलना तो दूर मंच के पास तक नहीं फटकने दिया, इधर से उधर दौड़ाया। मदद ना मिलते देख उन्होंने ये कदम मजबूरी में उठाना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button