सरकार के आदेश को शराब ठेकेदारों ने ठुकराया, नहीं खुली दुकानें..! सुरे प्रेमियों के लटके चेहरे

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शराब (Liquor) की दुकाने लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। मध्य प्रदेश सरकार और शराब के ठेकेदार इस वक्त आमने-सामने हैं। एक तरफ जहां सरकार शराब की दुकानें खोलने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ शराब ठेकेदार दुकान खोलने को तैयार नहीं हैं। हालांकि, सरकार पहले ही शराब ठेकेदारों को चेता चुकी है कि हमारे पास और भी विकल्प हैं।

इतना ही नहीं मंगलवार (Tuesday) को राज्य सरकार (State Government) ने शराब की दुकानें खोलने के लिए नया आदेश (Order) जारी किया था। सरकार ने शराब दुकानें खोलने के लिए सुबह 7:00 बजे शाम 7:00 बजे तक समय तय किया हैं। बावजूद इसके ज़्यादातर शहरों में अभी भी शराब की दुकानें नहीं खुली। ज़्यादातर शहरों में अभी ठेकेदार दुकान ना खोलने के अपने फैसले पर कायम हैं। 

वहीं, जहां दुकान खुली वहां शौकीन प्रसन्न थे और जहां ताले लटके रहे वहां सुरे प्रेमियों के चेहरे भी लटके दिखे।  

इधर, शराब ठेकेदारों का कहना है अगर दुकान खोली जाएगी तो इस से कोरोना (Corona) संक्रमण का ख़तरा और बढ़ेगा, जबकि हकीकत मोटी ड्यूटी (Duty) चुकाने पर एतराज़ की थी। खैर बात जो भी हो फ़िलहाल शराब ठेकेदारों ने सरकार के आदेश को ठुकरा दिया हैं। 

Exit mobile version