महानगरों में सबसे ज़्यादा महंगा पेट्रोल-डीज़ल भोपाल में, 17वें दिन भी हुआ दामों में इज़ाफ़ा, ये है आज का दाम

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – बीते 17 दिनों से देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा हैं। लेकिन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इसका सबसे ज़्यादा असर देखने को मिल रहा हैं। आज 20 पैसे पेट्रोल और डीजल में 52 पैसे की बढ़ोतरी हुई हैं। इसके बाद यहां पेट्रोल 87 रुपए 39 पैसे और डीजल 78.87 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बिकने लगा हैं।

देश के सभी महानगरों के मुकाबले भोपाल में सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा हैं। बता दे कि 6 जून को पेट्रोल का दाम 77.56 पैसे प्रति लीटर था जो अब बढ़कर 88.39 पैसे जा पहुंचा हैं। बीते 17 दिन में दोनों पेट्रोलियम उत्पादों के दाम 10 से ग्यारह रुपए बढ़ गए हैं।

इधर, बढ़ते पेट्रोल डीज़ल के दामों को लेकर प्रदेश का सियासी पारा भी गर्म हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस अब सड़क पर उतर रही हैं। 

वहीं, विपक्ष के पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने के विरोध के बीच भी पेट्रोलियम कंपनियों ने दाम बढ़ाने का सिलसिला जारी रखा हैं। 

 

Exit mobile version