बीते दिसंबर से अब तक कोटा में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत, मोदी सरकार ने इलाज के लिए स्पेशल टीम भेजी

बीते दिसंबर से अब तक कोटा में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत, मोदी सरकार ने इलाज के लिए स्पेशल टीम भेजी

राजस्थान के कोटा में बच्चों की हालत बहुत खराब हो चुकी है वही बीते दिसंबर से अब तक 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है और केंद्र सरकार का इस ओर एक भी बार ध्यान तक नही गया लेकिन जब मौत का आंकड़ा ज्यादा बढ़ गया तब जाकर केंद्र की मोदी सरकार नींद से जागी है और अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक विशेष टीम राजस्थान के कोटा भेजा है जो बच्चों का इलाज करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने इस बारे में जानकारी दी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विशेष टीम राजस्थान के कोटा स्थित जे.के. लोन हॉस्पिटल भेजी गई है. इस टीम में जोधपुर एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर, स्वास्थ्य, वित्त और क्षेत्रीय निदेशक शामिल होंगे. इसके अलावा जयपुर से भी विशेषज्ञों को इसमें शामिल किया गया है. कोटा स्थित इस अस्पताल में उपचार के दौरान बीते दिसंबर माह में लगभग 100 बच्चों की मौत हो चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने बताया कि उन्होंने इस बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री से बात की है. उनके मुताबिक, केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को बच्चों के इलाज में हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है.

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version