उमरिया में रूह कंपा देने वाली हैवानियत:- आधे दर्जन से ज्यादा लोगों ने किया था नाबालिग के साथ हैवानियत, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव और DGP को भेजा नोटिस
रूह कंपा देने वाली हैवानियत:- आधे दर्जन से ज्यादा लोगों ने किया था नाबालिग के साथ हैवानियत, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव और DGP को भेजा नोटिस
उमरिया/गरिमा श्रीवास्तव :- उमरिया में 13 साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप के मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गंभीरता से लिया है. आयोग ने स्वयं संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी किया है .और इस पूरे मामले पर जानकारी मांगी है .
आयोग ने यह बात कही है कि ऐसे अपराध क्षेत्र के कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हैं.आयोग का कहना है कि जनता को सुरक्षा देने वाली एजेंसियां अपने कर्तव्य का पालन करने में विफल रही है,..आयोग ने 4 सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी हैं.
रिपोर्ट में बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी, पीड़िता को दिए गये परामर्श के साथ राहत और पुनर्वास की पूरी जानकारी देने की बात कही गई है .
रेप मामले पर आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीँ एक की तलाश जारी है .
पूरा मामला :-
मध्य प्रदेश के उमरिया से ये दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था. यहां 13 साल की बच्ची का 9 लोगों ने 3 दिन तक लगातार रेप (Umaria Gangrape) किया. पहले दो लोगों ने गैंगरेप किया फिर बारी-बारी से दूसरे उसे शिकार बनाते रहे. बच्ची ने जिससे भी मदद मांगी, उसी ने फायदा उठाया. परिवार के साथ थाने पहुंची किशोरी ने जब हालात बयां किए, तो सुनकर पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.