राहत भरी खबर:- दिल्ली में बीते 24 घंटे में इतने मरीज हुए ठीक
राहत भरी खबर:- दिल्ली में बीते 24 घंटे में इतने मरीज हुए ठीक
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव :- कोरोनावायरस महामारी के बीच इस तरह तेजी से आंकड़ा बढ़ता जा रहा है उसी तरह और उतनी ही तेजी से मरीजों को ठीक भी किया जा रहा है… इस वक्त दिल्ली से राहत भरी खबर सामने आई है… जहां दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या चरम पार कर रही है तो वही बीते 24 घंटे के अंदर 7725 मरीज ठीक हुए हैं.
यह 1 दिन में अब तक का रिकॉर्ड बनाने वाला आंकड़ा रहा. दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 23,340 हो गई है.दिल्ली में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 56,746 हो गए हैं. राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 77 मरीजों की मौत हुई है.
देश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 400000 के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में भारत में 306 मौतें और 15413 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. एक दिन में यह मामलों की अब तक सबसे बड़ी बढ़ोतरी है.