मथुरा और बनारस में राम मंदिर को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दिया बयान
हाल ही में अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक बड़ा बयान जारी किया है | इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनका कहना है कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है | इस दौरान उन्होंने मथुरा और बनारस में राम मंदिर को लेकर भी अपनी बात कही है | उनका कहना है कि वह बनारस और मथुरा में मस्जिद की जगह मंदिर बनाने की बात करने वालों में शामिल नहीं होंगे | उन्होंने कहा कि संघ कभी आंदोलन में शामिल नहीं हैं, इसका काम केवल और केवल चरित्र निर्माण करने का है | मोहन भागवत ने अपनी प्रतिक्रिया में यह भी कहा है कि संघ विवाद का खात्मा चाहता था जो हो चुका है | मैं इससे संतुष्ट हूं |
अयोध्या के बाद काशी और मथुरा को लेकर किए गए सवाल के जवाब में मोहन भागवत का कहना है कि संघ मनुष्य का निर्माण करता है, आंदोलन करना संघ का काम नहीं है | मस्जिद को जमीन दिए जाने के फैसले को लेकर किए गए सवाल के जवाब में मोहन भागवत ने कहा कि यह सरकार से कहा गया है, वो देखे, मुझे इसमें कुछ नहीं कहना है | मोहन भागवत ने कहा कि कोर्ट के फैसले की ही तरह हमारा स्टेटमेंट भी साफ हो चुका है |