सभी खबरें
कोरोना वायरस पर मोदी ने किया जिनपिंग को शुक्रिया-अदा
कोरोना वायरस पर मोदी ने किया जिनपिंग को शुक्रिया-अदा
कोरोना वायरस से दुनिया के लगभग देश डरे हुए है क्योकि इसका कोई ठोस इलाज अब तक निकल नही पाया है और हाल ही में वुहान से 647 भारतीयों और मालदीव के सात नागरिकों को सुरक्षित निकाले जाने को लेकर भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के राष्ट्रपति को शुक्रिया कहा है. द हिंदू की ख़बर के अनुसार, नरेंद्र मोदी ने 96 घंटों तक चले पेचीदा अभियान के दौरान चीनी प्रशासन से मिले सहयोग को लेकर शी जिनपिंग को शुक्रिया कहा है.
भारतीय प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से पैदा हुए संकट से निपटने के लिए मदद मुहैया करवाने की भी पेशकश की है.बता दें कि अपने ख़त में पीएम ने सहानुभूति प्रकट करते हुए इस वायरस के कारण हुई क्षति को लेकर चीनी राष्ट्रपति के सामने संवेदना भी जताई है।